HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: नशे में सरपट सैर, फिर आ गई खैर

अल्मोड़ा: नशे में सरपट सैर, फिर आ गई खैर

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
31 अगस्त, 2020
दन्या थानांतर्गत पुलिस ने एक ऐसे चालक को गिरफ्तार किया है, जो नशे में कार चला रहा था और वह भी बिना कागजात। पुलिस ने मुनस्यारी तहसील के इस चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार सीज कर ली। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले 65 वाहन चालकों के खिलाफ जिले भर में कार्रवाई हुई है। जिनसे 29 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
जिले भर में एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर थाना स्तर व चैकी स्तर पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस की लगातार सख्ती के बावजूद लोग हैं कि मनमानी करने और नियम तोड़ने वालों की कमी नहीं है। मनमानी का आलम ये है कि चेकिंग के दौरान थाना दन्या के उप निरीक्षक अमरपाल सिंह ने कार संख्या यूके 04 एसी-2002 को रोककर चेक किया। पता चला कि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के मदकोट क्षेत्र के कोटालगांव निवासी चालक सुरेन्द्र सिंह पुत्र दयाल सिंह उक्त कार को शराब के नशे में चला रहा था। मजेदार बात ये थी कि उसके पास जरूरी कागजात भी नहीं थे। उन्होंने चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया। उसके खिलफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3, 181, 146, 196, 39, 192, 177, 185, 202 के तहत कार्यवाही की गई। इसके अलावा जनपद में पुलिस ने कुल 65 वाहन चालकों के विरूद्ध नियम तोड़ने पर कार्रवाई की और उनसे 29000 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।
कोविड-19 नियम तोड़ने पर 32,200 जुर्माना वसूला:- जिले में कोविड-19 के नियमों को तोड़ने पर पुलिस ने कुल 74 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की। इनसे कुल 32,200 रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया। इनमें बिना मास्क के घूमने वाले 57, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 15 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 2 व्यक्ति शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub