रेस्टोरेंट में बैठकर पी रहे थे शराब, चौकी पुलिस ने ली ख़बर, दिए सख्त निर्देश

⏩ खैराना चौकी इंचार्ज ने चलाया अभियान ⏩ सत्यापन नहीं कराने वालों पर लगेगा 10 हजार जुर्माना सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी खैरना चौकी पुलिस ने अभियान…




खैराना चौकी इंचार्ज ने चलाया अभियान

सत्यापन नहीं कराने वालों पर लगेगा 10 हजार जुर्माना

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

खैरना चौकी पुलिस ने अभियान के तहत होटल—ढाबों आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां बैठकर शराब पीने—पिलाने वालों को फटकार लगाई और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही सत्यापन नहीं करवाने वाले बाहरी व्यक्तियों को 10 हजार रूपये के चालान की चेतावनी भी दी।

Click to Read News – इन गरीब बच्चों में दिखाई दिया बेशकीमती हुनर, पढ़िये ख़बर

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश के अनुक्रम में चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार द्वारा खैरना चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत मजदूर, किराएदार, फड़, फेरी लगाने वालों का अभियान चलाकर सत्यापन कराया गया। उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि भविष्य में भी किराएदार, मजदूर आदि का सत्यापन होंगे। नहीं कराने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10,000 रुपए का चालान किया जाएगा।

इस मौके पर होटल ढाबों में शराब पीने पिलाने वाले 04 व्यक्तियों का चालान कर संयोजन 1000 वसूल किया गया। एमवी एक्ट में कुल चालान 06 संयोजन शुल्क 2500 वसूला गया, जिसमें एक चालान ओवरलोड का किया गया व परमिट निरस्त किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग 100 रूपये का 01 चालान हुआ। कुल चालान 11 हुए, जिसमें संयोजन शुल्क 3600 रुपए वसूले गये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *