सीएनई रिपोर्टर
चमोली जनपद के जोशीमठ में इन दिनों जंगली भालुओं की बढ़ती आवाजाही से आम नागरिक ख़ौफ़ज़दा हैं। इन भालुओं की बाजार व आम रास्तों में चहलकदमी करने की सीसीटीवी वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जोशीमठ में भालुओं के दिखाई देने से आम जनता में दहशत है। यह भालू बाजार के अलावा लोगों के घरों के आस—पास भी देखे गये हैं। कुछ दिन पूर्व जोशीमठ में ही कई लोग इन भालुओं के हमले से घायल हो चुके हैं। स्थानीय नागरिकों का दावा है कि यहां दर्जन भर भालू अलग—अलग समय में देखे गये हैं। जिस कारण शाम ढलते ही लोग अपने—अपने घरों में कैद हो जाया कर रहे हैं। वहीं लोगों का कहीं अकेला घूमना भी दूभर हो चुका है। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। विभागीय स्तर पर इनको पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
उल्लेखनीय है कि यहां भोजन आदि की तलाश में अकसर भालू इंसानी बस्तियों के करीब आ जाते हैं। बताया जा रहा है कि अकसर मादा भालू भी बच्चों सहित लोगों के घरों व सार्वजनिक स्थलों की ओर आ जाया करती हैं। इस दौरान खतरा महसूस होने पर यह इंसानों पर हमले भी कर देते हैं। भालू जैसे वन्य जीवों को इंसानी बस्तियों से दूर रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाने चाहिए।