किच्छा ब्रेकिंग : दरउ में तालाब के किनारे काट रहे थे गोवंश, पुलिस पहुंची तो मांस व हथियार छोड़ कर भागे, मुकदमा दर्ज

किच्छा। कोतवाली पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर औचक छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान गोकशी कर रहे लोग मौके से फरार हो…

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ से प्रभारी चिकित्साधिकारी व रेडियोलॉजिस्ट हटाए



किच्छा। कोतवाली पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर औचक छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान गोकशी कर रहे लोग मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से गोवंशीय पशु की एक खाल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया।पुलिस ने अज्ञात गौ मांस तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दरउ क्षेत्र में तालाब के पास कुछ लोगों द्वारा गोकशी की जा रही है । सूचना के आधार पर आजाद नगर पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद बेलवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही गोकशी कर रहे सभी तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से गोवंश पशु की एक खाल सहित गौ मांस व अन्य सामान बरामद कर कब्जे में ले लिया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *