Dehradun Breaking: कार्यप्रणाली नहीं सुधरी, तो बिठाई उच्च स्तरीय जांच

—एडीएम की अध्यक्षता में डीएम ने बनाई जांच समिति
—स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य से जिलाधिकारी खफा
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
जिलाधिकारी एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी के कार्यों के तहत जल संस्थान के सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
गठित जांच समिति में मुख्य महाप्रबन्धक तकनीकी पदम कुमार, पीएमसी देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वाटर सप्लाई एक्सपर्ट रतनदीप वाघमारे, कोषाधिकारी अमित सैनी शामिल हैं। यह समिति जल संस्थान महकमे द्वारा कराए गए सभी कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति विवरण, वित्तीय अनियमितता के की जाचं करेगी और यह चेक करेगी कि धनराशि किस प्रक्रिया के तहत व किस स्तर की प्राक्कलन स्वीकृत के उपरान्त अवमुक्त की गई है। समिति अपनी जांच आख्या 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करेगी। जिलाधिकारी ने सहायक महाप्रबन्धक (वाटर वर्कस) स्मार्ट सिटी को परियोजना के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना एवं अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि देहरादून जनपद में संचालित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों को लेकर आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इस पर जिलाधिकारी ने कई बार सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं एवं फर्म के अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए थे, किन्तु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं एवं फर्म द्वारा अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया गया। इससे स्मार्ट सिटी के कार्यों से आमजन प्रभावित हो रहे हैं। डीएम ने कई बार चेतावनी देने के उपरान्त भी कार्यदायी संस्थाओं एवं अनुबन्धित फर्मों के कार्य संतोषजनक नहीं पाए और समयबद्धतापूर्वक कार्य नहीं हुए। इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए गत दिवस जांच बिठाई गई है।