NainitalRailwayUttarakhand
काठगोदाम से चलने वाली दून एक्सप्रेस दो दिन रहेगी निरस्त

हल्द्वानी समाचार | काठगोदाम से चलने वाली दून एक्सप्रेस (NAINI DOON JAN (12092)) कल शुक्रवार और शनिवार को निरस्त रहेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा मुरादाबाद मण्डल अन्तर्गत सहारनपुर-मुरादाबाद रेल खण्ड के चकराज मल स्टेशन पर नॉन-इण्टरलॉक कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता ने बताया कि नॉन इंटरलॉक के कार्य के चलते काठगोदाम और देहरादून के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस 22, 23 सितंबर को निरस्त रहेगी।