HealthNainitalUttarakhand
मत दीजिए कैंसर को निमंत्रण ! विश्व कैंसर दिवस पर बच्चों ने दिया संदेश
लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट एवं हील फाउंडेशन के सहयोग से आयोजन
✒️ रा.प्रा.वि. बमौरी व लॉ कॉलेज लामाचौड़ में कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी।लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट एवं हील फाउंडेशन के सहयोग से यहां विश्व कैंसर दिवस स्कूली छात्र—छात्राओं के बीच जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमौरी व वासुदेश लॉ कॉलेज लामाचौड़ द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान वासुदेव लॉ कॉलेज के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर जोशी, एडवोकेट गौरव जोशी द्वारा छात्र—छात्राओं, गुरुजनों व जन को कैंसर रोग के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षिका सुमन रखोलिया, कविता मेहता, पुष्पांजलि बोरा, निधि बाला, हेमंत रौतेला आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट एवं हील फाउंडेशन का आभार जताया।