✍️ स्टंट करते सोशल मीडिया में अपलोड की रील, 3500 रुपये जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां एक स्कूटी चालक युवक को अपनी स्कूटी में 03 सवारी बिठाकर स्टंट करना महंगा पड़ा। उसने स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर एक रील अपलोड की गयी थी, जिस पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया।
रील अपलोड से मामला प्रकाश में आते ही इन्टरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित स्कूटी चालक को तलब किया। स्कूटी चालक अर्जुन बरगली के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 3500 रुपये का जुर्माना शुल्क वसूला। इसके साथ ही हमेशा यातायात नियमों का पालन करने व भविष्य में इस प्रकार के स्टंट आदि नहीं करने की सख्त हिदायत दी। उसके साथी युवकों ने भी अपनी गलती स्वीकारी और माफी मांगते हुए ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने की बात कही।