Almora/Bageshwar: डाक्टरों ने बांहों में बांधा काला फीता और किया प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/बागेश्वरप्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के आह्वान पर आज से अल्मोड़ा व बागेश्वर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत संघ के सदस्य चिकित्सकों…

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/बागेश्वर
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के आह्वान पर आज से अल्मोड़ा व बागेश्वर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत संघ के सदस्य चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आंदोलित चिकित्सकों में 11 सूत्रीय मांगों की पूर्ति नहीं होने से आक्रोश है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक महज कोरे आश्वासन ही मिलते रहे हैं।

मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर पर जिले के डाक्टर एकत्र हुए। उन्होंने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। कहा कि स्थानांतरण एक्ट के अनुसार किए जाएं। दुर्गम के स्नातक चिकित्सकों को वेतन का 25 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाए। डीपीसी अगले दस दिनों में की जाए। एसडीएसीपी की औपचारिकताएं और बैठकें आदि समाप्त किए जाएं। पीजी अध्यनरत चिकित्सकों को पूर्व की भांति पूरा वेतन दिया जाए। चारधाम यात्रा, मेला ड्यूटी करने वाले डाक्टरों को रहने, खाने की व्यवस्था की जाए। उन्हें अग्रिम भुगतान किया जाए। प्रोटोकाल के अनुसार एंबुलेंस लगाई जाए। स्वास्थ्य शिविरों और अन्य क्षेत्रों में दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि बनवाने तत्काल बंद किए जाएं। सभी चिकित्सकों को अनिवार्य प्रशासनिक और वित्तीय प्रशिक्षण दिया जाए। कनिष्ठ डाक्टरों को वरिष्ठों ऊपर बैठाना बंद करें। संविदा चिकित्सकों की तैनात बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो तीस अगस्त से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया जाएगा। इस दौरान डा. गिरिजा शंकर जोशी, डा. एमसी त्रिपाठी, डा. चंद्र मोहन भैसोड़ा, डा. राजीव उपाध्याय, डा. राहुल मिश्रा, डा. रीमा उपाध्याय, डा. एलएस बृजवाल, डा. नसीम अहमद, डा. गायत्री पांगती, डा. महेश चंद्रा, डा. डीपी शुक्ला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *