बरेली : बिना टिकट के ट्रेन में ना करें यात्रा, रेलवे ने यात्रियों से वसूले 4 लाख 38 हजार

बरेली। बिना टिकट यात्रा अथवा अनियमित टिकट के साथ तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर…

बरेली। बिना टिकट यात्रा अथवा अनियमित टिकट के साथ तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर कानपुर-मथुरा रेल खंड पर सघन टिकट जांच अभियान 13 जुलाई को चलाया गया।

जिसमें इज्जतनगर मंडल को मात्र एक दिन में कुल 588 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ने में सफलता मिली। फलस्वरूप इन यात्रियों से किराए एवं जुर्माने के रूप में रुपए 4,38,350/- का रेल राजस्व वसूल किया गया। जोकि अबतक का द्वितीय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस अभियान का नेतृत्व सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार ने किया। जिसमें मुख्य टिकट निरीक्षक, कानपुर अनवरगंज संजय श्रीवास्तव, मुख्य टिकट निरीक्षक, मथुरा छावनी फखरुद्दीन अली, मुख्य टिकट निरीक्षक, फतेहगढ़ एन.पी. सिंह सहित कुल 25 टिकट जांच कर्मियों ने भाग लिया।

टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही मोबाइल एप के द्वारा यात्रा टिकट लेने की जानकारी दी गई। इस प्रकार के टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Big Breaking, बागेश्वर : पैर फिसलने से पहाड़ से सीधे नदी में जा गिरी महिला, दर्दनाक मौत, 2 किमी दूर मिली लाश

उत्तराखंड ब्रेकिंग : तो क्या पर्वतीय जनपदों में दोबारा लग सकती हैं लाकडॉउन की पाबंदियां, गृह मंत्रालय से आया यह आदेश….

Corona Update : उत्तराखंड में 711 पहुंची एक्टिव केसों की संख्या, 33 नए मामले

उत्तराखंड : नाबालिक बच्चों के सिर से उठा मां का साया, पेड़ से गिरने पर महिला की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *