Almora/Bageshwar: ‘क्षय रोग से डरना नहीं, इससे है लड़ना’

—विश्व क्षय रोग दिवस पर दोनों जिलों में कार्यक्रम—प्रतियोगिताओं व रैली से फैलाई जागरूकतासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरविश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में आज अल्मोड़ा व…

—विश्व क्षय रोग दिवस पर दोनों जिलों में कार्यक्रम
—प्रतियोगिताओं व रैली से फैलाई जागरूकता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में आज अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपदों में कार्यक्रम हुए। जिसके जरिये स्वास्थ्य महकमे द्वारा यह समझाने का प्रयास हुआ कि इस बीमारी से डरना नहीं है बल्कि लड़ना है। गोष्ठी के साथ ही बागेश्वर में जागरूकता के लिए साइकिल रैली भी निकाली गई।

अल्मोड़ा: यहां विश्व क्षय रोग दिवस ‘INVEST TO END TB SAVE LIVES’ थीम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में एएनएमटीसी पातालदेवी अल्मोड़ा में सीएमओ डा. आरसी पंत की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गई। दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभांरभ करते हुए सीएमओ डा. आरसी पंत ने थीम पर चर्चा करते हुए टीबी के लक्षण, उपचार व निदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने टीबी मुक्त भारत के अभियान को सफल बनाने पर भी चर्चा की। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डेनियल ने भी क्षय रोग के कारण व इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर एएनएमटीसी की छात्राओं वाद—विवाद, भाषण, पोस्टर व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं हुई। वाद—विवाद/भाषण प्रतियोगिता में रितिका वर्मा प्रथम, दिव्या कश्मीरा द्वितीय व मेघा जोशी ​तृतीय रहीं। पोस्टर में अंजू, कविता व वंदना तथा नुक्कड़ नाटक में सुमन, सपना व सलोनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जिन्हें अंत में सीएमओ द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। गोष्ठी में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रांशु डेनियल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपांकर डेनियल, डा. पूनम भट्ट, कमलेश कुमार भट्ट, आनंद मेहता, भगवत मनराल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
बागेश्वर में चेतना रैली
बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि अगले तीन वर्षो में क्षयरोग मुक्त करना लक्ष्य है। जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। चिह्निकरण में भी तेजी लाई जानी चाहिए।
गुरुवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि विश्व के टीबी मरीजों में 25 प्रतिशत मरीज भारत में हैं। जिसमें मृत्य दर भी अधिक है। मरीजों से हर रोज दवाएं लेनी होगी। उन्होंने कहा ​कि स्वास्थ विभाग क्षयरोग जागरूकता अभियान चलाएगा। चिकित्सकों, पैरामेडिकल व आशा वर्कर को प्रशिक्षण देगा। टीबी वैक्टीरियल बीमारी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनीता टम्टा ने कहा जिले में 386 टीबी मरीज थे। 291 का उपचार चल रहा है। इस वर्ष जनवरी से मार्च तक 82 नए चिह्नित किए गए। सरकार मुफ्त जांच और दवा दे रही है। वरिष्ठ क्षयरोग चिकित्साधिकारी डा. एनएस टोलिया, एमओ डा. शिवांगी, जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित तिवारी, मनोज पाठक, देवकी नंदन कुनियाल आदि मौजूद थे।

इससे पूर्व विश्व टीबी दिवस पर बागेश्वर में साईकिल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इससे पूर्व यहां हुई सभा में डॉ. टम्टा ने कहा कि टीबी बीमारी अब पहले से घटने लगी है। इसके बाद भी हमें सावधान रहने की जरूरत है। बीमारी से हमें लड़ने की जरूरत है। हमें इस बीमारी से डरना नहीं है।

यह भी पढ़ें — 12वीं के बाद बेहतरीन कॉलेज में एडमिशन, करें CUET की तैयारी, Exam Details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *