AlmoraUttarakhand

Almora: स्कूल, अस्पताल, ब्लाक पहुंची डीएम वंदना, सुने दुखड़े


— कार्य देखे, लोगों को सुना और अफसरों को दिए निर्देश
— दूरस्थ क्षेत्र सल्ट व भिकियासैंण में भ्रमण का दूसरा दिन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दूरस्थ क्षेत्र सल्ट व भिकियासैंन भ्रमण पर निकली डीएम वंदना ने आज दूसरे दिन भी प्रशासन की टीम के साथ कई जगह निरीक्षण किया और जनसमस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निदान करने के सख्त निर्देश दिए।

सबसे पहले निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम मानिला का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्टेडियम का निर्माण समय सीमा के अंतर्गत नहीं होने पर नाराजगी जताई तथा अवशेष कार्य व धन को ग्रामीण निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज एवं माध्यमिक विद्यालय मानीला पहुंची। जहां उन्होंने इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया तथा कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को भवन के अवशेष रंग रोगन, तथा छोटे छोटे सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने विद्यालय में गणित तथा विज्ञान की लैब देखी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों के ऐसे बच्चों का चयन करें, जो रसायन, भौतिक तथा स्पेस विज्ञान में विशेष रूचि रखते हों। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को विषय विशेषज्ञों के माध्यम से आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया जाए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल का निरीक्षण किया तथा स्कूल प्रबंधन की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी जांची तथा बच्चों को साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों से वार्तालाप भी किया तथा शिक्षा में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन करने पर स्कूल स्टाफ की प्रसंशा की। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने इमरजेंसी रूम, पैथोलॉजी, मेडिसिन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस बीच कुछ अव्यवस्थाएं मिलने पर संबंधितों की कार्य शैली सुधारने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि एक महीने के भीतर अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारा नहीं गया, तो संबंधित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ संपूर्ण कार्यावधि में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन संचालित करने के निर्देश दिए और अनुपयुक्त सामग्री की नीलामी कर उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण करते हुए जनप्रतिनिधियों से भेंट की तथा लोगों की समस्याओं को सुना।साथ मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया। इस पर डीएम ने जल संस्थान/जल निगम के अधिशासी अभियंता को प्रत्येक शुक्रवार को अनिवार्य रूप से सल्ट तहसील में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को भी सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से तहसील कार्यालय में रहने के निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम ने उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए तहसील एवं ब्लॉक कार्यालय में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के नंबर चस्पा करें, ताकि लोगों को अधिकारियों से संपर्क करने में कोई असुविधा नहीं होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जन समस्याओं का समाधान करें तथा संचालित योजनाओं का समय समय पर निरीक्षण कर योजनाओं के कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करें। डीएम ने मोलेखाल बाजार में साफ सफाई के संबंध में व्यापार मंडल के साथ चर्चा की तथा कूड़ा निस्तारण करने की प्रक्रिया जानी। इस दौरान उपजिलाधिकारी सल्ट गौरव पांडे समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती