BageshwarCNE SpecialUttarakhand

हुनर का कमाल : खिलौने बनाकर देशभर में छा गई गांव की मनीषा


उड़ीसा कला उत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रही बागेश्वर की ​बेटी

दीपक पाठक, बागेश्वर: अगर आप में प्रतिभा व हुनर हो, तो आपको मौका मिलने पर साख बनाते देर नहीं लगती। फिर ये मायने नहीं रखता कि आप गांव में रहते हैं या बड़े शहर में। गांवों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, यह बात एक बा​र फिर सच साबित कर दी है उत्तराखंड के दूरस्थ पर्वतीय जनपद बागेश्वर के एक गांव की 9वीं कक्षा की बालिका मनीषा रावल ने। जिसने राष्ट्रीय कला उत्सव ‘माइण’ में खेल—खिलौना विधा में अपने हुनर का कमाल दिखाकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार पा लिया और राष्ट्रीय फलक पर राज्य व बागेश्वर जनपद का नाम रोशन कर डाला। मनीषा एक कृषक की बेटी है।

बच्चों के खिलौने तैयार कर छा गई मनीषा

उड़ीसा में नये वर्ष में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक राष्ट्रीय कला उत्सव आयोजित हुआ। जिसमें पूरे भारत वर्ष के कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक के 38 सांस्कृतिक टीमों के 715 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का समापन शिक्षा राज्यमंत्री भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी ने किया। ब्लॉक, जिला, मंडल व राज्य स्तर से प्रतिभागियों का चयन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जनपद के सुदूर इंटर कॉलेज सैलानी की कक्षा 9 की छात्रा मनीषा रावत ने काष्ट कला के माध्यम से सनातन धर्म यज्ञ में उपयोग होने वाली सामग्री एवं बच्चों के खिलौने तैयार किये थे। जिनमें सामान्य काष्ठ का उपयोग किया गया। जो पर्यावरण के अनुकूल है। कुमारी मनीषा के यह खिलौने शिक्षक डॉ. हरीश दफौटी के मार्गदर्शन में तैयार किये।

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की प्रतियोगिता

कला उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पारंपरिक कला व संस्कृति के प्रसार के लिए किया जाता है। इस वर्ष प्रतियोगिता भुवनेश्वर, उड़ीसा में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार रही। राजकीय इंटर कालेज सलानी, बागेश्वर की कक्षा 9 की छात्रा मनीषा रावल के पिता सुंदर सिंह कृषि कार्य करते हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जीआईसी सलानी के छात्र दृश्य कला में 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुके हैं।

मंत्रियों व शिक्षाधिकारियों ने दी बधाई

कुमारी मनीषा की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, परिवहन मंत्री चन्दन राम दास, विधायक सुरेश गड़िया, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी, डॉ. मुकुल सती, आकाश सीडीओ संजय सिंह, उप परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा आकाश सारस्वत, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौंन, खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, डॉ. हरीश दफौटी, आलोक पांडेय, उमेश जोशी आदि ने बधाई दी है।

Success Story: 18 की उम्र, शुभम ने किया कमाल, पहला प्रयास, NDA पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती