कालाढूंगी। विगत वर्ष यहां कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे तत्कालीन सीडीओ ने यहां जन औषधि केंद्र खोले जाने को मंजूरी दी थी तथा यहां एक भवन को भी चिन्हित किया गया था। लेकिन अभी तक यहां जन औषधि केंद्र नहीं खुल सका है। कालाढूंगी जनसेवा कमेटी के अध्यक्ष जाहिद हबीबी ने डीएम सविन बंसल से कालाढूंगी में भी जन औषधि केंद्र खोले जाने की मांग की है।
यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र खुल जाए तो क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत मिल सकती है। इस लिए क्षेत्रीय लोगों ने कालाढूंगी में जन औषधि केंद्र खोलने की मांग की है। पूर्व में सीडीओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी के निरीक्षण के दौरान यहां जन औषधि केंद्र खोले जाने की बात कही थी। जिसके लिए अस्पताल में एक भवन का चयन भी कर लिया गया। लेकिन अभी तक इस विषय में कोई कार्रवाई होती नही दिख रही है।
शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में खुल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बाजार भाव से कम दाम में मिल रही दवाइयों से आम जनता व गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिल रही है। इसी के साथ कालाढूंगी में रात को किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाने पर बाजार में दवाई मिल पाना मुश्किल होता है अगर यहां जन औषधि केंद्र खुल जाए तो यह समस्या दूर हो जाएगी।
जनसेवा कमेटी अध्यक्ष जाहिद हबीबी ने कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल व मुख्य चिकित्साधिकारी को मांग पत्र भेजा है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : साइकिल सवार के ऊपर गिरी हाईटेंशन लाइन, दर्दनाक मौत
ट्रिपल मर्डर : पहले पत्नी को मारा, फिर सास और साली की हत्या कर बनाया शारीरिक संबंध