सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त पटल सहायकों को अभिलेखों के ठीक से रखरखाव के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला कार्यालय के नाजर, खनन, भूलेख, आपदा, स्टोर, एनआईसी, का आकस्मिक निरीक्षण कर अभिलेखों को बारीकी से देखा। उन्होंने आबकारी निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने अभी पटल सहायकों से समस्त अभिलेखों का सही से रखरखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी फरियादी को उसके सूचनाओं की जानकारी समय के साथ पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराए। उन्होंने सूचना अधिकार व मुख्यमंत्री पोर्टल से संबंधित शिकायतों का भी समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट, भगत भौर्याल, दिनेश खेतवाल, स्वरूप राम, चन्दन सिंह मेहरा आदि मौजूद थे।