सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कोविड के बढ़ते मामलों से हुई हलचल के चलते जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर, आक्सीजन प्लांट, आइसीयू बेड आदि की विस्तार से जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में स्वास्थ सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। खोली में प्रस्तावित जिला चिकित्सालय के लिए त्वरित कार्रवाई होगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सीएमएस को निर्देश दिए। वह कोविड केयर सेंटर की मरम्मत करेंगे। मैकेनिकल एवं सिविल कार्याे का अलग-अलग आगणन बनाएंगे। चिकित्सालय के लिए जो भी उपकरण की आवश्यकता है। उपकरणों को जैम पोर्टल से क्रय किया जा सके। बढते कोविड मामलों के दृष्टिगत सतर्क हैं।
उन्होंने सुविधाओं की उपलब्धता की मानीटरिंग के निर्देश सीएमओ को दिए। कोविड गाइडलाइन का भी पालन करना है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से परहेज करें और मास्क आदि का उपयोग कराएं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी जोशी, सीएमएस डा. वीके टम्टा, कोविड प्रभारी डा. आकाश, डा. राहुल मिश्रा आदि उपस्थित थे।