ALMORA NEWS: डीएम नितिन भदौरिया ने की कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा और दिए जरूरी निर्देश, जिले में अब जल्द पहुंच जाएगी ‘आइवरमैक्टिन’ दवा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये से जिले के सभी उप जिलाधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड केयर अस्पताल स्थापित करने, होम आईसोलेशन वाले पाॅजिटिव लोगों के लिए कोविड किट, प्रत्येक परिवार को आइवरमैक्टिन की दवा के वितरण व टीकाकरण अभियान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जनपद में जल्दी ही आइवरमैक्टिन दवा पहुंच जाएगी, जिसे हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रत्येक ब्लाॅक में पूर्व में चिन्हित कोविड केयर सेन्टरों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हुए उन्हें कोविड केयर अस्पताल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधायकों के सहयोग से आवश्यक अवस्थापना व उपकरण स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कई स्वयंसेवी संस्थायें जरूरी उपकरण आदि की सहायता हेतु आगे आ रही हैं, इसके लिए सम्बन्धित चिकित्साधिकारी अपनी डिमाण्ड जिला कोविड कन्ट्रोल रूम में प्रेषित कर दें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार हर व्यक्ति को आइवर मैक्टिन की दवा दी जायेगी, जिसे बीएलओ के माध्यम से वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही जनपद में आइवरमैक्टिन की दवा पहुंच जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड जाॅच कराने आ रहे व्यक्तियों को कोविड किट अवश्य दी जाय और उसमें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध रहें। इसके लिए उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कोविड किट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्तमान में चल रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सैशन साईट को खोलने के निर्देश दिए और जनपद में टीकाकरण की अच्छी गति के लिए सभी चिकित्साधिकारियों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जनपद की कोविड केयर सेन्टर बेस में आक्सीजन आपूर्ति सुचारू चल रही है। इसके अलावा आक्सीजन कन्सट्रेटर व आक्सीजन सिलेण्डर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट के कार्य करने के पश्चात् आक्सीजन की आपूर्ति और बेहतर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को निरन्तर बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक
बैठक में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, समन्वय अधिकारी सीएसआर डा. एसके उपाध्याय, प्रियंका सिंह के अलावा सभी उपजिलाधिकारी व चिकित्साधिकारी वर्चुवल माध्यम से उपस्थित रहे।
दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!