HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: डीएम ने किया जटायु मशीन का शुभारंभ

बागेश्वर: डीएम ने किया जटायु मशीन का शुभारंभ

कपकोट। बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को नगर पंचायत कपकोट में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता मशीन (जटायु) का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर नगर स्वच्छ रहेगा, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण मित्रों को कूड़ा उठाने में आसानी होगी। जिलाधिकारी ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इसके सफल प्रयोग के बाद अन्य निकायों में जटायु मशीन को प्रयोग में लाने का प्रयास किया जाएगा।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने शराब की दुकानों में मिल रही ओवररेट की शिकायत पर भराड़ी बाजार स्थित विदेशी मदिरा दुकान का औचक निरीक्षण किया। सीसी टीवी कैमरे और स्टॉक रजिस्टरों के साथ ही अन्य पंजिकाओं को देखा। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग कतई न हो तथा दुकान के बाहर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा होनी चाहिए, रेट लिस्ट और ओवर रेट को लेकर उपजिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी नियमित रूप से शराब दुकानों का निरीक्षण करते रहें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, ईओ नवीन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी हरीश आर्या उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub