अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज में आपरेशन थिएटर शुरू नहीं होने का कारण जानने खुद पहुंचे डीएम

👉 सख्त लहजे में निर्देश—एक सप्ताह में संचालित हो आपरेशन थिएटर
👉 कमियां दूर करने को कार्यदाई संस्था को दिया 03 दिन का समय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय मेडिकल कालेज/बेस अस्पताल में अभी तक आपरेशन थिएटर का संचालन नहीं हो पाया। आज इसका कारण जानने जिलाधिकारी खुद निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यों व समस्याओं का अवलोकन किया और आपरेशन थिएटर शुरू नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कमियों को दूर करने के लिए कार्यदायी संस्था को 03 दिन का समय दिया और आपरेशन थिएटर को एक सप्ताह के भीतर संचालित करने के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज (बेस अस्पताल परिसर) पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बेहतरी के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेस अस्पताल में आपरेशन थिएटर का संचालन अभी तक शुरू नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई और खुद जाकर आपरेशन थिएटर के चालू नहीं होने के कारणों का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि सेंट्रल एसी लगातार संचालित होने में समस्या आ रही है और फॉल सीलिंग की समस्या के अलावा भवन की छत के ड्रेनेज की समस्या भी है। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि तीन दिनों में सभी कमियों को दूर कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा एवं कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि सभी अवशेष कार्यों एवं प्रक्रियाओं को एक सप्ताह के भीतर पूरा करते हुए आपरेशन थिएटर को संचालन शुरू किया जाए।
इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन थिएटर में स्क्रबिंग एरिया के संचालित नहीं होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्क्रबिंग एवं वॉशिंग एरिया को सुचारू करने के लिए आज से ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। इस दौरान कार्यदाई संस्था के इंजीनियर केके जोशी समेत डॉक्टर्स तथा अन्य उपस्थित रहे।