Bageshwar News: जिले में 14 व 15 अगस्त को रोशन रहेंगे सरकारी व गैर सरकारी दफ्तर, सादगी मनेगा स्वतंत्रता दिवस, डीएम ने बैठक लेकर तैयारियों के दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोविड के मानकों को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा। आगामी 14 अगस्त व 15 अगस्त को सरकारी तथा गैर सरकारी भवन एलईडी बल्बों से रोशन रहेंगे। इसके 15 अगस्त की सुबह चौक बाजार से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस दौरान सभी लोग मास्क का उपयोग करेंगे। मुख्य समारोह नुमाईशखेत में होगा।
कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें स्थानीय लोगों ने भी अपने सुझाव दिए। इसके बाद कार्यक्रम तय किए गए। बैठक में तय किया गया कि इस बार कोविड के खतरे हो देखते हुए कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 14 व 15 अगस्त की शाम छह बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों को एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा। 15 अगस्त की सुबह साढ़े पांच बजे चौक बाजार से प्रभात फेरी शुरू होगी जो कोतवाली स्थित गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा मॉस्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करना होगा।
सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में सुबह नौ बजे, जिलाधिकारी कार्यालय में साढ़े नौ बजे ध्वजारोहण होगा। मुख्य समारोह नुमाईशखेत मैदान में दसे बजे सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री रहेंगी। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन ग्राम पंचायतों एवं नगर क्षेत्र के वार्डो द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया हैं, ऐसी ग्राम पंचायतों एवं नगर क्षेत्र के वार्डो को उनकी ओर से नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उनका कोविड टेस्ट किया जाना अनिवार्य होगा।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, वरिष्ठ नागरिक दलीप सिंह खेतवाल, गोविंद भंडारी, इन्द्र सिंह परिहार, जयंती भाकुनी, संजय शाह जगाती, किशन सिंह मलडा, अध्यक्ष नगर व्यापार मंडल हरीश सोनी के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।