ALMORA NEWS: बेस अस्पताल में जल्द संचालित हो आईसीयू, डीएम भदौरिया ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, सारी व्यवस्थाएं चैकस रखने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड मरीजों को यहीं बेहतर इलाज की सुविधा देने के निर्देश दिए और कहा जल्द आईसीयू संचालित हो। उन्होंने हर इंतजाम चैकस रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरा जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के पाॅजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं और इंतजामों को और अधिक मजबूत करना होगा। जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना मरीजों का इलाज यथासंभव यहीं हो और बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा से कम से कम कोरोना संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रैफर किया जाय। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के मरीजों का सही से उपचार व देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने आॅक्सीजन की आपूर्ति व अन्य जरूरी संसाधन सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द आईसीयू संचालित हो, ऐसे प्रयास तेज हों। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों के उपचार में कोई दिक्कत नहीं होने पाए, इसके लिए पिथौरागढ़ मेेडिकल कालेज के प्राचार्य से यहां के डाक्टरों की ट्रेंनिग करायी जाएगी, ताकि कोविड-19 के गंभीर मरीजों का उपचार यहीं सम्भव हो सके। जिलाधिकारी कहा कि बेस चिकित्सालय में आ रही छोटी-छोटी दिक्कतों का समाधान प्राचार्य मेडिकल काॅलेेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पीएमएस बेस चिकित्सालय आपसी समन्वय से करना सुनिश्चित करें।
Almora News : बारिश व आंधी से सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, काफी देर तक रहा यातायात बाधित
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन को इसी माह के अन्त तक आईसीयू को संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होने बेस चिकित्सालय के अन्य वार्डों का निरीक्षण व भर्ती मरीजों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकि, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डा. आरजी नौटियाल, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पीएमएस बेस चिकित्सा डा. एचसी गढ़कोटी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपांकर डेनियल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
….अब तो माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई भी चढ़ गया कोरोना, चिकित्सा विज्ञानियों में खलबली
Big Breaking : रूद्रपुर में बैट्री चोरी के शक में युवक की निर्मम हत्या
Big Breaking : मुंबई के विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत
चौकी इंचार्ज बिष्ट ने ली कोराना गाइडलाइन को नही मानने वालों की ख़बर, 30 वाहनों के भी चालान
Almora News : सुप्रसिद्ध कवि नवीन चंद्र त्रिपाठी अग्निकोत्री नही रहे, रूद्रपुर में ली अंतिम सांस