HomeUttarakhandBageshwarडीएम आशीष ने नालों का किया निरीक्षण, जल भराव—गंदगी को लेकर दिए...

डीएम आशीष ने नालों का किया निरीक्षण, जल भराव—गंदगी को लेकर दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को बागेश्वर नगर क्षेत्र के कठायतवाड़ा एवं मंडलसेरा क्षेत्रों में स्थित नालों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर जलभराव, गंदगी, क्षतिग्रस्त संरचना एवं निकासी व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली।

Ad

कठायतवाड़ा नाले की स्थिति का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले की तत्काल सफाई कर उसमें अवरुद्ध मलबे को हटाया जाए तथा जल निकासी के प्रभावी प्रबंधन हेतु कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने मंडलसेरा क्षेत्र स्थित कुंती नाले का भी निरीक्षण किया और वहां रह रहे नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर शासन को प्रेषित करें, ताकि शीघ्र स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य आरंभ कराया जा सके।

निरीक्षण के दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments