बागेश्वर। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विकास भवन सभागार बागेश्वर में उपस्थित जनप्रतिनिधियो सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने समस्त जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि संविधान हमारे देश के कानून एवं सभी व्यवस्थाओं कि रीढ़ है। इसलिए सभी नागरिकों को संविधान एवं समस्त संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संविधान देश के समस्त नागरिकों को बोलने, लिखने, पढ़ने तथा सभी तरह की आज़ादी प्रदान करता है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम सभी संविधान की मर्यादा एवं उसके उच्च आदर्शों को अपने ह्रदय में संजोकर रखें। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी एवं समस्त संविधान सभा के सदस्यों का देश सदैव ऋणी रहेगा। उपस्थित सभी लोगो ने हमेशा संविधान के मार्ग पर चलने की शपथ ली।
इस अवसर पर विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, नगर पंचायत कपकोट गोविंद बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरिगिरि सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।