HomeNationalनीतीश की नई सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, देखें किसे क्या...

नीतीश की नई सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, देखें किसे क्या मिला

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई महागठबंधन सरकार में आज मंत्रिमंडल विस्तार के कुछ देर बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया।

मुख्यमंत्री कुमार ने सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन के साथ ही ऐसे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो किसी को आवंटित नहीं हैं। इसी तरह उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के पास स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास एवं ग्रामीण कार्य विभाग हैं।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य, विजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा तथा योजना एवं विकास, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, मदन सहनी को समाज कल्याण, संजय कुमार झा को जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क, शीला मंडल को परिवहन, सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, जयंत राज को लघु जल संसाधन और जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेवारी सौंपी गई है। नीचे देखें पूरी लिस्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments