HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: जिला पर्यटन विकास समिति करेगी पर्यटन विभाग से ​निर्मित परिसंपत्तियों का...

अल्मोड़ा: जिला पर्यटन विकास समिति करेगी पर्यटन विभाग से ​निर्मित परिसंपत्तियों का संचालन

— जिलाधिकारी वंदना ने बैठक ली और दिए टेंडर प्रकिया कराने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शासन के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित परिसम्पत्तियों का संचालन जिला पर्यटन विकास समिति के माध्यम से कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने कदम उठा लिये हैं। इसी संबंध में बैठक आहूत कर जिलाधिकारी वंदना ने भतरोंजखान व जागेश्वर में इन परिसम्पत्तियों के संचालन के लिए टेंडर की कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं।

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जिसमें जिलांतर्गत पर्यटन विभाग की परिसंपत्तियों को जिला पर्यटन विकास समिति के माध्यम से संचालित करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पूर्व बैठक के निर्देशों के अनुपालन में हुई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने पर्यटक आवास गृह भतरौंजखान तथा जागेश्वर में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित परिसंपत्तियों को शासन के निर्देशानुसार जिला पर्यटन विकास समिति द्वारा संचालित करने के लिए टेंडर की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। जागेश्वर पार्किंग शॉप विथ रेस्टोरेंट के संचालन को लेकर उन्होंने कहा कि समिति द्वारा यहां लोकल उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु दिशा निर्देशों को निविदा फार्म में शामिल किया जाये। मार्गीय सुविधा केन्द्र शहरफाटक के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि समिति इसके संचालन को लेकर सेवा शर्तें बनाए तदोपरांत किसी स्वयंसहायता समूह के माध्यम से या अन्य किसी फर्म के द्वारा इसका संचालन किया जाए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में स्थल का चयन करते हुए पर्यटक सुविधा केन्द्र बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग के पास उपलब्ध सामग्री की लिस्ट तैयार करें एवं इस सामग्री को पर्यटकों के लिए किराए पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार, समिति के सदस्य महेश नयाल समेत अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments