— ‘हम स्वच्छ बनें—सबको स्वच्छ बनाएं’ की थीम पर चला अभियान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला पंचायत द्वारा गांवों में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। ‘हम स्वच्छ बनें—सबको स्वच्छ बनाएं’ की थीम पर यह कार्यक्रम चल रहा है। लोगों को घरों का कूड़ा डस्टबिन में डालने की अपील की जा रही है।
घरों के कूड़े के निस्तारण के लिए जैविक व अजैविक कूड़े के निराकरण कर कूड़ा निस्तारण से उसे उचित माध्यम से कूड़े का सदुपयोग कर इससे खाद निर्माण करने की जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बताया कि गांव स्वच्छ तो नगर भी स्वच्छ, स्वच्छता मिशन के तहत जिले को स्वच्छता में अग्रणी बनाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों को कूड़ा निस्तारण के लिए डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है, अब तक करासीबूंगा, पिंगलो, कौसानी, आंणा, भकुनखोला समेत जिले में 1600 से अधिक डस्टबिनों का वितरण किया जा चुका है। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपनी निधि से भी डस्टबिनों का वितरण कराया जा रहा है।