Almora News: डीएम वंदना के सख्त आदेश पर मेडिकल कालेज के मोटरमार्ग का निर्माण शुरू, निर्माणाधीन मेडिकल कालेज व बेस में च​ल रहे निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंची जिलाधिकारी, समय सीमा के भीतर सभी कार्य करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाचंद रोज पहले जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा जारी सख्त आदेश के अनुपालन में मेडिकल कालेज के मोटरमार्ग के निर्माण का कार्य शुरू हो…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चंद रोज पहले जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा जारी सख्त आदेश के अनुपालन में मेडिकल कालेज के मोटरमार्ग के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी वंदना सिंह आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और बेस चिकित्सालय में हो रहे निर्माणों के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंची और उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर बारीकी से जायजा लिया। अब उनके निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर सीवर लाइन का काम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने आदेश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे हों।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देती डीएम वंदना सिंह।

जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं यूपीआरएनएन व सीएनडीएस को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि हर हाल में एनएमसी के निरीक्षण से पूर्व प्रथम एलओपी के कार्य निश्चित समय में पूर्ण हों। इाके अलावा डीएम ने मेडिकल कालेज में सीवर लाईन व मोटरमार्ग के कार्य को अविलंब पूर्ण करने, अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा करने तथा मेडिकल कालेज के भवनों की रिटेनिंग दीवार का जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अफसरों को दिये। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि बेस अस्पताल व मेडिकल कालेज को जोड़ने वाले मोटरमार्ग को जल्द दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा मेडिकल कालेज, नये कलेक्ट्रेट व विकास भवन को जोड़ने वाले मोटरमार्ग का प्रस्ताव जल्द तैयार करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय स्थित हो रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण को पहुंची। जहां उन्होंने कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन नये ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आईसीयू कक्षों को जल्द से जल्द संचालित करने के निर्देश दिये। उनके साथ भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे के अलावा मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *