हल्द्वानी। यहां मीडिया सेंटर में बतौर सूचना अधिकारी/मीडिया सेंटर प्रभारी नियुक्त हुईं प्रियंका जोशी ने आज सोमवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। वहीं, पूर्व जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल का देहरादून तबादला हो गया है।
उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी मीडिया सेंटर की सूचना अधिकारी नियुक्त हुई प्रियंका जोशी मूलरूप से लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक के रावल गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई लोहाघाट के ऑकलैंड स्कूल से की। इसके बाद हल्द्वानी के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से इंटर और फिर बीएससी पंतनगर विश्वविद्यालय से किया। उन्होंने आईआईएमसी दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की। प्रियंका जोशी के पिता एचएन जोशी जीआईसी लोहाघाट से बतौर प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हुए हैं। माता पुष्पा जोशी गृहणी हैं। प्रियंका जोशी का जिला सूचना अधिकारी पद पर चयन पीसीएस परीक्षा 2021 में हुआ था।
ज्ञात रहे कि बीते दिनों हुए सूचना निदेशालय से हुए स्थानांतरण आदेश में गिरिजा शंकर जोशी को जिला सूचना अधिकारी और प्रियंका जोशी को मीडिया सेंटर हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी है। गिरिजा शंकर जोशी पूर्व में चंपावत जिले के जिला सूचना अधिकारी थे। उन्हें इसके साथ ही हल्द्वानी मीडिया सेंटर का भी प्रभार दिया गया था। ऐसे में अब प्रियंका जोशी हल्द्वानी मीडिया सेंटर में बतौर सूचना अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगी। हम सीएनई मीडिया परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।