सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने इनदिनों युवाओं की खेलों की ओर रूचि बढ़ाने की मुहिम चलाई है। जिसके तहत उनके द्वारा टीम के साथ गांव—गांव दौरा कर युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
श्री कनार्टक अब तक कई गांवों में भ्रमण कर युवाओं को प्रेरित कर चुके हैं। उनके द्वारा क्रिकेट किट भी प्रदान की जा रही हैं। ‘गांव चलो, प्रतिभा तराशो’ और ‘खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा’ आदि नारों के साथ पहल पर निकले एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने इसी क्रम में विकासखंड भैंसियाछाना के लिगुंडता, पभ्या, तल्ली नाली, मल्ली नाली, कुंजकिमौला आदि ग्राम सभाओं में जाकर युवाओं से मुलाकात की और उन्हें क्रिकेट किट प्रदान की। साथ ही नशे से दूर रहकर खेलों में प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, राजेन्द्र सिंह नेगी, भूपाल सिंह बोहरा, दौलत सिंह, दीपक बिष्ट, अरविंद बिष्ट समेत बड़ी संख्या में युवा व खेल प्रेमी शामिल रहे।