Almora Breaking: एक सप्ताह में हटेंगे सड़क में अवरोध बन रहे निष्प्रयोज्य वाहन, होर्डिंग व अतिक्रमण, डीएम ने संज्ञान लेकर एक सप्ताह के भीतर हटाने के आदेश दिए, जिलाधिकारी ने ली सड़क सुधार समिति की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अफसरों को सड़क के किनारे खड़े निष्प्रोज्य वाहनों को एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से ये वाहन सड़क किनारे खड़े हैं। ऐसे वाहनों पर स्टीकर लगाकर एक सप्ताह के भीतर हटा दें। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को सड़कों में लगी अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त गैस गोदाम मोटर मार्ग के सुधारीकरण के कार्य में तेजी लाते हुए उसे जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेहद महत्वपूर्ण इस मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। उन्होंने नगर में दुपहिया वाहनों को तीव्र गति से चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर वाहनसीज करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में बरसात के मौसम को देखते हुए सड़कों के किनारे बहने वाले नालो के समीप चेतावनी बोर्ड अवश्य लगाये जाय।

बैठक में समिति सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिसमें शहर से विकास भवन व नवीन कलेक्ट्रेट हेतु शटल सेवा के लिए प्रस्ताव और रानीखेत में ई-रिक्शा संचालन की सम्भावना तलाशने पर विचार विमर्श हुआ। जिस पर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में समिति के सदस्य आनन्द सिंह बगडवाल, गिरीश मल्होत्रा, रीता दुर्गापाल आदि ने कई सुझाव रखे। इस मौके पर आरटीओ शैलेश तिवारी, आरटीओ प्रवर्तन डा. गुरदेव सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मातबर सिंह रावत, एआरटीओ केसी पलड़िया, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा लोक निर्माण विभाग व एनएच के अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *