सीएनई डेस्क। यूपी के शामली के बाद अब लखनऊ (Lucknow) से भी एक सैलून कर्मचारी की घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक जैद नाम का कर्मचारी ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज कर रहा है।
लखनऊ में सैलून कर्मचारी की घिनौनी हरकत का ग्राहक को शक हो गया। जिसके बाद ग्राहक ने दुकान में लगा सीसीटीवी निकलवाया तो नाई की पूरी हरकत सामने आ गई। इसके बाद ग्राहक ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में जाकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाने की बताई जा रही है।
शामली का भी वीडियो हुआ था वायरल
याद दिला दें कि बीते दिनों यूपी के शामली में भी थूक लगाकर मसाज किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। वीडियो में देखा गया था कि सैलून मालिक ने स्टमर के चेहरे पर क्रीम का लेप लगा दिया था, जिसकी वजह से कस्टमर को आंखें बंद करनी पड़ीं।
सैलून में घिनौनी हरकत
आंखें बंद करने के बाद कस्टमर तो रिलेक्स करने लगा, लेकिन तभी फेस मसाज करने वाला व्यक्ति ग्राहक के चेहरे की क्रीम को रगड़ते रगड़ते अपना हाथ मुंह के पास ले गया और उसमें थूक लगा दिया। उस थूक को उसी क्रीम में लपेटकर कस्टमर के चेहरे पर मलना शुरू कर दिया।
मसाज करवा रहे कस्टमर को इसकी जरा भी भनक नहीं कि सैलून वाले ने उसके साथ क्या हरकत की है, लेकिन वहां किसी दूसरे कस्टमर ने ये सब अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और सैलून मालिक अमजद को गिरफ्तार कर लिया।