👉 जिलाधिकारी की तेज तर्रार प्रशासनिक क्षमता से 24 घंटे में मिली एक लाख की राशि
👉 आपदा के बाद से लटका रहा मामला, अब विवेकाधीन कोष से भी धन दिलाने की संस्तुति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने एक पीड़ित महिला की पीड़ा का 24 घंटे के भीतर निराकरण कर दिया। महिला के आपदा पीड़ित परिवार को महीनों बाद भी आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है।
मामला संज्ञान में आया, तो महीनों से लटके मामले का डीएम की तेज तर्रार प्रशासनिक क्षमता से 24 घंटे में निस्तारण हो गया और पीड़ित महिला को न्याय मिला। महिला को अगले ही दिन एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया
दरअसल, जिले के ताकुला ब्लाक अंतर्गत ग्राम कांडे निवासी महिला खिला देवी पत्नी हेम चंद्र अपना दुखड़ा लेकर बीते 9 दिसंबर 2025 को डीएम अंशुल सिंह की चौखट पर पहुंची। जहां उसने आपदा से क्षतिग्रस्त अपने आवासीय भवन से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें अभी तक आर्थिक सहायता नहीं मिलने की बात कही गई और यह सहायता दिलाने की गुहार लगाई गई थी। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित पटवारी को निरीक्षण कर अविलंब रिपोर्ट तलब की।
इसके बाद त्वरित गति से सत्यापन प्रक्रिया पूरी हुई और महिला का आवासीय भवन तीक्ष्ण क्षति की श्रेणी में होना पाया गया। 9 दिसंबर को महिला ने अर्जी लगाई और डीएम की त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप 10 दिसंबर 2025 को महिला को एक लाख रुपये का चेक प्रदान कर दिया गया।
इतना ही नहीं डीएम अंशुल सिंह ने महिला के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त आर्थिक सहायता की संस्तुति की है। डीएम की इस कार्रवाई से एक पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली। इसके लिए महिला खिला देवी ने डीएम अंशुल सिंह का आभार व्यक्त किया।

