कालाढूंगी। हिमालयाज कंजर्वेशन एंड इनवायरमेंटल सोसायटी के प्रशिक्षकों द्वारा ब्लाक कोटाबाग के स्यात ग्राम में चल रहे प्रांतीय रक्षक दल के 15 दिवसीय पुनः प्रशिक्षण में मंगलवार को 8 वे दिन पीआरडी के जवानों को अधिकारी स्वागत हेतु फ्लैगमार्च कर सलामी व आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जवानों को आपदा की जानकारी, खोज एवं बचाव तकनीकों की जानकारियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण भी दिया गया।
चमोली आपदा : लापता पुलिसकर्मी चौधरी का कर्णप्रयाग में अलकनंदा से शव बरामद
इस प्रशिक्षण में संस्था के प्रशिक्षक राजीव रस्तोगी, आनंद रस्तोगी, नीरज जलाल, देवेंद्र पुरी ने जवानों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में शिविर प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डीएन कांडपाल तथा ब्लाक कमांडर महेश जोशी, ओम प्रकाश, भवान सिंह, ललित मोहन, हरीश चंद्र, देवेंद्र प्रसाद, मोहन चंद्र व भुवन चंद्र उपस्थित रहे।
चमोली आपदा में बागेश्वर के भतौड़ा निवासी इंजीनियर का शव मिला, गांव में शोक की लहर
भाजपा का पुलिस पर हल्लाबोल, कुछ सुलगते सवाल, खरी—खरी, तेजपाल नेगी के साथ