बागेश्वरः अतिवृष्टि से आपदा, पानी, बिजली व सिंचाई नहरों को भारी क्षति

दो सड़कें बंद, भूस्खलन के चपेट में उपजाऊ जमीन आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंची डीएम रीना सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के कपकोट व दुग-नाकुरी…

  • दो सड़कें बंद, भूस्खलन के चपेट में उपजाऊ जमीन
  • आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंची डीएम रीना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कपकोट व दुग-नाकुरी तहसील क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। इस बार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की घटनाएं भी अधिक हो रही है। रविवार की रात हुई बारिश के कारण दो सड़कें बंद हैं। कई मकानों में आंशिक नुकसान हुआ है। पानी, बिजली और सिंचाई नहर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कपकोट के ऐठाण, बमसेरा क्षेत्र में लोगों की उपजाऊ जमीन भी भूस्खलन की चपेट में आ गई है। इधर आज डीएम रीना जोशी आपदा प्रभावित क्षेत्र में जायजा लेने पहुंची।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानधुरा-डांगती, नामती-चेटाबगड़ मार्ग बंद है। अन्य मार्गों को खोल दिया है। इसके अलावा पौसारनी में लाल सिंह, कन्यालीकोट में पनी राम का आवासीय मकान को नुकसान हुआ है। पौसारी में ही दो बिजली के पोल बह जाने से वहां आपूर्ति बाधित है। कपकोट में पेयजल लाइन ध्वस्त होने से नगर में पानी की सप्लाई दो दिन से बंद है। लोग स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं। इसके अलावा लोअर कपकोट नहर भी कई स्थानों से क्षतिग्रस्त है। सभी योजनाओं की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इधर कपकोट के लोगों ने बताया कि बारिश ने कपकोट, ऐठाण, रिखाड़ी, बमसेरा जोड़ने वाले दो पुल खतरे की जद में आ गए कुजगेड़ी गदेरे ने तबाही मचाई है। मल्ला बमसेरा तल्ला बमसेरा ऐठाण झाझरबुड्ढी तक गधेरे ने लगभग 10 हेक्टेयर जमीन गधेरे में बह गई है। दीपक सिंह ऐठानी, चंचल सिंह ऐठानी, दयाल सिंह, हीरा सिंह, विनोद ऐठानी, भगवत सिंह, जानकी ऐठानी, महेश सिंह, चंचल गड़िया, दरपान सिंह ऐठानी, भूपाल सिंह, शेर सिंह ऐठानी, मोहन राम, शेर राम, हरीश राम के खेतों और मकानों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मौका मुआयना कर लोगों की समस्या दूर करने की मांग की है।
आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंची डीएम रीना

बागेश्वर। जिलाधिकारी रीना जोशी सोमवार को आपदा प्रभावित ग्राम पौंसारी पहुंची और आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चार किमी पैदल यात्रा भी की। उन्होंने आपदा प्रभावित लाल सिंह को 5200 व टैंट, साधू सिंह की क्षतिग्रस्त गौशाला मरम्मत हेतु 7300, पनी राम की क्षतिग्रस्त गौशाला व शौचालय मरम्मत हेतु 5300 व 3800 व बहादुर राम की क्षतिग्रस्त गौशाला मरम्मत हेतु तात्कालिक राहत 5200 के चैक वितरित किए। साथ ही राशन किट भी दिए। मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारियों को आपदा से हुई क्षति का आंकलन शीघ्र करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नाले से घरों व खेतों में आए मलबे व बोल्डर को हटवाने के निर्देश लोनिवि को दिए। ध्वस्त पेयजल लाइन व विद्युत लाइन को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार पूजा शर्मा, ईई लोनिवि संजय पांडे, सिंचाई जगत सिंह बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा आदि मौजूद रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *