Almora: महानिदेशक ने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंची डा. शैलजा भट्ट सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाचिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डा. शैलजा भट्ट ने आज धौलादेवी पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य…




  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंची डा. शैलजा भट्ट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डा. शैलजा भट्ट ने आज धौलादेवी पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से बात की और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का मूल्यांकन किया।

चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड की महानिदेशक डा. शैलजा भट्ट आज जनपद अल्मोड़ा के दौरे के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंची। जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए मरीजों व तीमारदारों से भी बातचीत की। इस दौरान उनके समक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की सुविधा देेने की मांग रखी। उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास हों, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े। इस दौरान डा. चंद्रशेखर बोरा, डा. नेहा सिद्द्धीकी, डा. विनोद तिवारी, कार्यक्रम प्रबंधक साजिद अली, धीरेंद्र कुमार गुणवंत, राजेश कुमार कर्नाटक समेत स्टाफ के अन्य लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *