बागेश्वरः दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे डिप्लोमा फार्मासिस्ट

चरणबद्ध आंदोलन जारी, दवा को परेशान रहे मरीज सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः 15 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज…

दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे डिप्लोमा फार्मासिस्ट

चरणबद्ध आंदोलन जारी, दवा को परेशान रहे मरीज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः 15 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। जिससे जिला अस्पताल समेत अन्य चिकित्सालयों में दवा वितरण कार्य प्रभावित रहा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन तेज करेंगे।

सोमवार को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कपकोटी के नेतृत्व में फार्मासिस्ट दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे। जिला अस्पताल आए रोगियों को कार्य बहिष्कार अवधि में दवाइयां तक नहीं मिली। दवा वितरण कक्ष पूरी तरह बंद रहा। कार्य बहिष्कार की तय समय सीमा समाप्त होने के बाद लोगों को दवाइयां मिल सकेगी। फार्मासिस्टों ने कहा कि आईपीएचएस मानक में पद कम हैं। सीएमओ के अंडर 63 पद वीआइपी ड्यूटी ले लिए एक्टिवेट थे, वह अभी तक स्वीकृत नहीं हो सके हैं। 119 पदों के पद सोपान सहित मूल विभाग के फार्मासिस्ट संवर्ग में वापस नहीं किया जा रहा है। 10 वर्ष की सेवा पूरी होने पर प्रथम एसीपी का लाभ दिया जाए। केंद्र सरकार की भांति पेशेंट केयर भत्ता नहीं मिल सका है। पोस्टमार्टम भत्ता यानी पारिश्रमिक में व्याप्त विसंगति दूर नहीं की जा रही है। उन्हें 300 रुपये भत्ता दिया जाए। 35 वर्ष तक पदोन्नत नहीं होने पर फार्मासिस्ट को पूर्व की भांति एसीपी पदोन्नति वेतनमान दिया जाए।

उन्होंने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग भी की। इस दौरान केवलानंद धौनी, राजकुमार आर्य, हरि प्रसाद, पीसी तिवारी, अनिल कुमार, प्रकाश गोस्वामी, हेमवती नंदन, सुनील कुमार, हरीश सिंह ऐठानी, बचे सिंह खाती, अनीता रावल, आरएस कपकोटी, कमलेश कुमार, प्रेमा साह, राजेश जोशी, सुरेंद्र शाही आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *