दिनेशपुर ब्रेकिंग : दुर्लभ प्रजाति के 24 कछुओं के साथ जा रहा था तस्करी करने, ऐसे आया गिरफ्त में
दिनेशपुर। यहां वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के लगभग 24 कछुओं के साथ एक युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दे कि मुखबिर की सूचना पर दिनेशपुर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष और वन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप में जाफर पुर रोड में चेकिंग कर रहे थे, कछुआ तस्कर 24 दुर्लभ प्रजाति के जिंदा कछुओं को लेकर तस्करी के लिए ले जा रहा था कि तभी वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
रूद्रपुर ब्रेकिंग : यहां एसीएमओ ने कराया गदरपुर के डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला
पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से 24 दुर्लभ प्रजाति के जिंदा कछुए मिले, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिंदा कछुओं और आरोपी को वन विभाग को सौंपा दिया। वन विभाग के रुद्रपुर रेंस के अधिकारी ने तत्काल वन विभाग के नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी जिंदा दुर्लभ प्रजाति के कछुए को कब्जे मे लेकर आरोपी को जेल भेज दिया।