अल्मोड़ा : बॉलीवुड के फिल्मी सितारों और सिनेमा का रोचक इतिहास दर्शन कराती है दिनेश भट्ट की कृति ‘हिंदी सिनेमा’, लघु पुस्तिका का विमोचन

अल्मोड़ा। पत्रकार व लेखक दिनेश भट्ट की हाल में हिंदी सिनेमा के इतिहास पर लिखी रोचक लघु पुस्तिका हाल में प्रकाशित हुई है। पुस्तक प्रकाशन…

अल्मोड़ा। पत्रकार व लेखक दिनेश भट्ट की हाल में हिंदी सिनेमा के इतिहास पर लिखी रोचक लघु पुस्तिका हाल में प्रकाशित हुई है। पुस्तक प्रकाशन पर श्री भट्ट को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हार्दिक शुभकामना देते हुए उनके लेखन कार्य की खुले हृदय से प्रशंसा की है। बकायदा आज नंदादेवी में उनकी पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार दिनेश भट्ट की शुरू से ही फिल्म ​पत्रकारिता में खासी दिलचस्पी रही है। उन्होंने हिंदी सिनेमा और एवरग्रीन अभिनेताओं पर इससे पूर्व कई सार्थक लेख भी लिखे हैं, लेकिर इस बार उन्होंने मायानगरी के एवरग्रीन सिने सितारों को लेकर एक पुस्तिका को प्रकाशित किया है।यह पुस्तिका कुल 24 पृष्ठों की है। यदि यह कहा जाये कि कम पृष्ठों में अपनी लेखनी चलाते हुए भट्ट ने गागर में सागर भरने का काम किया है तो अतिशियोक्ति नही होगी।
लेख की शुरूआत काफी रोचक है, जहां भट्ट लिखते हैं कि ‘लाइट—कैमरा—एक्शन का जिक्र आ​ते ही फिल्मी प्रशंसकों में बॉलीवुड या कहं फिल्म नगरी का नाम अपने आप जुबान पर आ जाता है।” इसके बाद लेखक ने हिंदी सिनेमा के शुरूआती दशकों का जिक्र करते हुए प्रथम फिल्म स्टूडियो, थियेटर व टाकीज का उल्लेख किया है। सर्वप्रथम बनी फिल्म ‘राजा हरीशचंद्र’ 1913 का जिक्र करना भी लेखक नही भूले हैं। फिल्मी इतिहास के संपूर्ण सफर को सीढ़ी दर सीढ़ी तय करते हुए वह अपनी कलम को फिल्मों के मौजूदा दौर तक भी ले गये। जहां उन्होंने हाल में दिवंगत हुए फिल्मी सितारों को श्रद्धां​जलि भी दी है।
इधर आज दिनेश भट्ट की पुस्तिका का पत्रकार कैलाश पांडे, नमित जोशी, भूमिका भंडारी, किरन नयाल, गोपेश उप्रेती ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया। शक्ति कार्यालय में हुए इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे ने भट्ट का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पत्रकार दिनेश भट्ट ने तमाम लोगों का आभार जताया। हम सी.एन.ई. मीडिया हाऊस की ओर से श्री भट्ट को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *