AlmoraPublic ProblemUttarakhand

अल्मोड़ा: सालों इंतजार बाद सड़क सुविधा की उम्मीद, अब विभागीय हीलाहवाली से ब्रेक


शासन से स्वीकृति, धनराशि भी मिली, अधूरा ही रोक दिया कटान

दिगोली कांडा—ईड़ा सड़क का मामला, समि​ति ने दी उपवास की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सालों इंतजार के बाद ताड़ीखेत ब्लाक के ईड़ा व आसपास के गांवों को सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद जगी। शासन से स्वीकृति व धन मिलने के बाद 05 किमी सड़क में काफी कटान भी हुआ, लेकिन अब विभागीय हीलाहवाली से सड़क का कटान थम गया है। जिससे सड़क सुविधा का सपना साकार होने पर ग्रामीणों को शंका पैदा होने लगी है। ईड़ा गांव की तरफ सड़क का कटान रोक दिए जाने पर फल्दाकोट शेर विकास संघर्ष समिति व ईड़ा के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। यहां तक तक संघर्ष समिति के संयोजक देवेंद्र सिंह फर्त्याल ने लोनिवि के प्रांतीय खंड के ईई को ज्ञापन सौंपकर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग उठाई है और एक सप्ताह में ऐसा नहीं होने की दशा में उनके कार्यालय पर उपवास शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है।

दिगोली कांडा—ईड़ा मोटरमार्ग 05 किमी स्वीकृत है और शासन से पूरी 05 किमी सड़क निर्माण के लिए विभाग को उपलब्ध करा दी है। विभाग ने सड़क कटान के​ लिए ठेकेदार के नाम अनुबंध किया और इसके बाद ठेकेदार ने इस सड़क को दिगोली कांडा से ईड़ा गांव की ओर खूंटी संख्या 12 तक काट भी दिया गया है। अब किमी 5 में स्थित खूंटी संख्या 13 से ग्राम ईड़ा की तरफ सड़क का कटान विभाग ने रोक दिया है। यह काम मौखिक आदेश पर रोका गया है। इससे ईड़ा क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उनका कहना है कि जहां खेत और समतल भूमि थी, वहां तो सड़क काट दी गई, लेकिन उससे आगे का काम लटकाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है​ कि ठेकेदार को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के इरादे से ईड़ावासियों के साथ धोखा किया जा रहा है। ग्राम ईड़ा की जनता व फल्दाकोट शेर विकास संघर्ष समिति ने अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को उक्त संबंध में ज्ञापन देकर शीघ्र उक्त सड़क का कटान किमी 5 की खूंटी संख्या 13 से आगे ईड़ा की ओर करने के निर्देश जारी किए जाएं और काम शुरू किया जाए।

फल्दाकोट शेर विकास संघर्ष समिति के संयोजक देवेंद्र सिंह फर्त्याल ने बताया कि यह सड़क दिगोली, कान्हा, नौगांव होते हुए बहरौं से ईड़ा मिलनी है और बहरौं से आगे ग्राम शहर तक कट चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी है​ कि यदि एक सप्ताह के अंदर सड़क कटान के लिए ठेकेदार को निर्देशित कर काम शुरू नहीं हुआ, तो संघर्ष समिति अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के कार्यालय के समक्ष उपवास आरंभ कर देगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता तथा शासन व प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती