डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत का प्राथमिक विद्यालय कपकोट का भ्रमण
गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिला प्रशिक्षण संस्थान गौचर के डीएलएड प्रशिक्षु अध्यापक डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में पीएमश्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट का भ्रमण कर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन किया।

गौचर डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण के तौर तरीके और बच्चों के अध्ययन की प्रक्रिया का अध्यन करने यहां आए हैं। उन्होंने मॉडल स्कूल के बच्चों और प्रशिक्षु अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर स्कूल कैसे विकसित हों इस पर शोध होगा तो सरकार और शिक्षा विभाग कपकोट मॉडल स्कूल आएंगे।
शिक्षा व्यवस्था में यह विद्यालय टोर्च बेयरर का काम कर रहा है। उत्तराखंड में यह शिक्षा का धाम है। शिक्षा के धाम से ही हिंदुस्तान विश्व गुरु बन सकताहै। समाज की दिशा और दशा केवल शिक्षा बदल सकती है। व्यसन मुक्त समाज का निर्माण करने में भी शिक्षा का अहम भूमिका है। अपनी संस्कृति और सभ्यता को बनाये रखने और उसके सदाचार पर चलने की सीख भी दी।
खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी विनोद मत्युड़ा ने कहा कि व्यक्ति से व्यक्तित्व की ओर जाने को शिक्षा कहते हैं। उन्होंने मॉडल स्कूल के सभी शिक्षकों और स्टाफ को पुस्तकें भेंट की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु अध्यापक मॉडल स्कूल के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और रा जू हा स्कूल पनौरा गूंठ का भी भ्रमण करेंगे।
प्रशिक्षु अध्यापकों के साथ चमोली जिले के डाइट से 5 फैकल्टी मनोज धपवाल, देवेंद्र बिष्ट, लखपत सिंह, कमलेश मित्रा, सुमन सहित प्रशिक्षक घनश्याम डोंडियाल, पूनम दानू, मंजू गोसांई शिक्षक उमेश जोशी एसएमसी अध्यक्ष तारा कपकोटी उपस्थित थे। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक केडी शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।