HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: औचक निरीक्षण में बंद मिले डायलेसिस सेंटर व जन औषधी केंद्र

बागेश्वर: औचक निरीक्षण में बंद मिले डायलेसिस सेंटर व जन औषधी केंद्र

👉 बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की असलियत खुद विधायक ने देखी

👉 डीजी को व्यवस्था शीघ्र सुधारने और लापरवाहों पर कार्यवाही के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: क्षेत्रीय विधाायक पार्वती दास ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तब विधायक का पारा चढ़ा, जब उन्होंने डायलेसिस सेंटर व जन औषधि केंद्र बंद पाया। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके से ही डीजी हेल्थ को फोन का वास्तविक स्थिति बताई और जल्द व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस बीच कई मरीजों ने भी अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की।

विधायक दास को लंबे समय से जन औषधि केंद्र बंद होने की शिकायत मिल रही थी। लोगों की शिकायत के बाद शुक्रवार को वह जिला अस्पताल पहुंची। यहां भर्ती मरीजों से बात की। यहां चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा। इस दौरान उन्हें डायलेसिस सेंटर बंद मिला। जानकारी जुटाने पर पता चला की यह एक सप्ताह से बंद है। दो बेडों पर लगी मशीनें काम नहीं कर रही हैं। इसके बाद उन्हें जन औषधि केंद्र एक महीने से बंद मिलने की की जानकारी मिली। इस पर विधायक दास का पारा सातवें आसपान पर पहुंच गया।

उन्होंने मौके से ही डीजी हेल्थ को फोन किया। उन्हें अस्पताल की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। जल्दी समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक साल पहले ही बागेश्वर में डायलेसिस सेंटर स्थापित हुआ। इसका लाभ लोग ले रहे थे, लेकिन एक सप्ताह से यह बंद हो गया है। यहां भर्ती मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को सस्ती दवा देने के लिए जन औषधि केंद्र खोले हैं वह भी एक महीने से बंद है। उन्होंन सेंटर व केंद्र को तीन दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान मरीजों ने विधायक को बताया कि उन्हें अस्पताल से सुविधा नहीं मिल रही है। इस पर विधायक ने सीएमएस को निर्देश दिए कि वह भर्ती मरीजों को हर सुविधा दें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी। इस मौके पर सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा, भाजपा नेता गिरीश परिहार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments