सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने योनेक्स सनराइजर्स डॉ. अखिलेश दास मेमोरियल आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन रेंकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड समेत अपने गृह जनपद अल्मोड़ा को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में ध्रुव रावत के खेल प्रदर्शन का विवरण देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव ने पंजाब की राधिका शर्मा के साथ जोड़ी बनाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर क्वाटर फाइनल मैच में नबर 1 की जोड़ी नितिन कुमार (दिल्ली) और रिद्धि कौर थूल (हरियाणा) की जोड़ी को 21-16, 22-20 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्होंने कर्नाटक के अशित सूर्या और अमुरथा पी की जोड़ी को 14-21, 21-5 व 21-19 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मैच में उन्होंने अक्षित महाजन (हरियाणा) और अनाघा पाल (तेलंगाना) की जोड़ी को 21-6 व 23-21 से हराकर मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मालूम हो कि ध्रुव रावत वर्तमान में आसाम में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और इससे पहले की पदक जीत चुके हैं और भारतीय टीम में जगह बना चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, डीके सेन सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों तथा अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की हैं।