हल्द्वानी : डीएफओ का अब तक नहीं हुआ तबादला, कार्य बहिष्कार जारी, हंगामेदार सभा

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी प्रान्तीय नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, शाखा हल्द्वानी के बैनर तले वन कर्मियों का हरिद्वार के डीएफओ के तबादले…


सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

प्रान्तीय नेतृत्व के आवाह्न पर उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, शाखा हल्द्वानी के बैनर तले वन कर्मियों का हरिद्वार के डीएफओ के तबादले की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार आज नवें दिन भी जारी रहा। कार्मिकों ने शासन को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

आज मंगलवार को नवें दिन कार्य बहिष्कार पर रहते हुए अरण्य भवन वन परिसर, रामपुर रोड में एक जन सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों के साथ अभद्रता के आरोपी हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ धर्म सिंह मीणा का अभी तक भी अन्यत्र स्थानांतरण नहीं किया गया है। जिससे शासन एवं वन प्रशासन के खिलाफ कार्मिकों में तीव्र रोष व्याप्त है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर डीएफओ का तबादला नहीं होता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर नारेबाजी का क्रम भी लगातार चलता रहा। सभा में शाखा सचिव संजय सनवाल ने कहा कि आज देहरादून में सभी घटक संघों की आहूत बैठक में जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसका पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। सभा में मुख्य रूप से बलवंत सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, अम्बा दत्त भट्ट, उमेश चंद्र, संतोष जोशी, विपिन मसीह, भगवती बिष्ट, नमिता आर्या, अंजू तिवाड़ी, कमलेश भट्ट, गीता डालाकोटी, कमला भाकुनी, रचना, निधि गुसाईं, रेनू, संगीता, चम्पा, ऋतु समेत तमाम सदस्यों ने विचार व्यक्त किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *