बागेश्वर न्यूज़ : शिवरात्रि पर मण गोपेश्वर धपोलासेरा महादेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, लेकिन दिखी कोरोना के प्रति लापरवाही

बागेश्वर। शिवरात्रि पर मण गोपेश्वर धपोलासेरा महादेव मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुजनों में स्थानीय नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में पिथौरागढ़…

बागेश्वर। शिवरात्रि पर मण गोपेश्वर धपोलासेरा महादेव मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुजनों में स्थानीय नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में पिथौरागढ़ व बागेश्वर के सीमावर्ती क्षेत्रों से शिवरात्रि मनाने शिवभक्त आए। सीधे कहें तो आस्था की इस बयार में कोरोना का भय और आवश्यक सावधानियों को लोग भुला बैठे।

मण गोपेश्वर धपोलासेरा महादेव मंदिर में आज प्रात: काल से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। इस शिवरात्रि मेले में व्यवस्था बनाने में थाना कांडा से कानि ममता, कानि रेखा मनोहर कापड़ी, कमल मेहरा सहित तमाम पुलिस कर्मी सुबह से ही जुटे रहे। मंदिर परिसर में आई भीड़ में अधिकांश लोग कोरोना के प्रति लापरवाह दिखाई दिये। केवल इक्का-दुक्का लोग ही मॉस्क पहने दिखाई दिये। मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी तथा सभी से अपील की जा रही थी भोग ग्रहण करके ही जाएं स्थानीय लोग भी पुलिस का सहयोग करते दिखाई दिये।

उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक मण गोपेश्वर का मंदिर द्वापर युग में गोपियों द्वारा बनाया गया था इसी के कारण मन गोपेश्वर महादेव मंदिर का नाम रख दिया गया महादेव मंदिर आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर मेला लगता है और संपूर्ण मंदिर परिसर शिव भजनों-कीर्तनों से गूज जाता है। श्रद्धालुओं ने बताया 146 सीढ़ियां चढ़कर शिवलिंग में पानी चढ़ाया जाता है यहां कई गांव के लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *