NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : देवेंद्र मेहरा बने महानगर कांग्रेस महासचिव
हलद्वानी। आज हल्द्वानी महानगर के अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कांग्रेस के कार्यकर्ता देवेंद्र मेहरा को महानगर कमेटी का महासचिव पद पर नियुक्त किया है। उनके मनोयन पर नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा ह्रदयेश,पूर्व पीसीसी सदस्य हरेन्द्र बोरा,महिला कांग्रेस की मंजू तिवारी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्य्क्ष गजेंद्र गौनिया, नरेन्द्र गौनिया ने शुभकामनाएं दीं हैं।