NainitalUttarakhand
नए वर्ष में तेजी से होंगे जिले में विकास कार्य – डीएम सविन बंसल

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि वर्ष 2021 में कोरोनावायरस कोविड-19 के कारण स्लो गति से हो रहे विकास कार्यों को इस वर्ष तेजी के साथ पूरा कराया जाएगा। इसके साथ ही रोजगार परक योजनाओं सहित अन्य केंद्र व राज्य पोषित योजनाओं को तेजी के साथ धरातल पर काम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही स्कूली शिक्षा को लेकर इस वर्ष भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। सरकारी स्कूलों के प्रति बच्चों के लगाव को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के इनिशिएटिव लिए जाएंगे क्लास रूम से लेकर शिक्षा के स्तर तक व्यापक कार्य किए जाएंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में खासी परेशानी आई थी लेकिन इस वर्ष बेहद तेज गति से कार्य होंगे।