HomeUttarakhandAlmoraAlmora: सरसों गांव में विकास को विधायक निधि से मिलेंगे 04 लाख

Almora: सरसों गांव में विकास को विधायक निधि से मिलेंगे 04 लाख

— गांव पहुंचकर विधायक मनोज तिवारी ने की घोषणा
— समस्याएं सुनीं, निदान के लिए संघर्ष करने का वादा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी गत रविवार को हवालबाग ब्लाक के खासपर्जा क्षेत्र की ग्रामसभा सरसों पहुंचे। जहां उन्होंने सरसों के लोगों के साथ बैठक कर संवाद किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामसभा के विकास के लिए 04 लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से देने की घोषणा की।

भ्रमण कार्यक्रम के तहत सरसों गांव पहुंचे विधायक मनोज तिवारी का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने गत विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए ग्रामवासियों का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि ग्रामसभा के विकास के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की समस्याओं के निदान के लिए वे संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने ग्रामसभा के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 4 लाख रुपये की धनराशि जारी करने की घोषणा की।

अपने संबो​धन में श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ग्रामीण विकास के प्रति गंभीर नहीं है। जिससे जनता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम ग्रामीण तक नहीं पहुंच पा रहा है। लोग बेरोजगारी व मंहगाई झेलने को मजबूर हैं। विधायक ने कहा कि उनके द्वारा हर ग्रामसभा में पहुंचकर समस्याओं की जानकारी ली जा रही है और अगर प्रदेश सरकार ने उनकी विधानसभा की समस्याओं का निदान गम्भीरता से नहीं किया, तो वे विधानसभा की जनता को साथ लेकर सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने गौरादेवी कन्याधन योजना के आवेदन प्रक्रिया का सरलीकरण करने तथा इसकी तिथि बढा़ने की मांग भी रखी।

बैठक की अध्यक्षता दीवान सिंह बिष्ट ने की। जिसमें ग्राम प्रधान पिंकी बिष्ट, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, संजय दुर्गापाल, तारा चन्द्र जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, रोहन आर्या, पूर्व प्रधान किशन सिंह, पूर्व प्रधान किरन आर्या, बहादुर सिंह अधिकारी, दीपक कुमार, दिनेश आर्या, दयाल राम, जगदीश सिंह, कुन्दन सिंह, मनोहर लाल, दयाल, हयात सिंह, गोपाल बिष्ट सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments