ब्रेकिंग न्यूज : दिल्ली से डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया 11-12 को हल्द्वानी में

बागेश्वर/हल्द्वानी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया 11 व 12 दिसंबर को हल्द्वानी में होंगे। यहां वे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे व पार्टी की उत्तराखंड में मजबूती के लिए स्थानीय नेताओं के साथ् बैठक कर रणनीति तय करेंगे।बागेश्वर में आप नेता बसंत कुमार ने एक पत्रकारवार्ता में कहा कि मनीष सिसौदिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागेश्वर से भी कार्यकर्ता हल्द्वानी जाएंगे। बसंत कुमार ने कहा कि बागेश्वर में आप को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और लोग आम आदमी पार्टी को भाजपा व कांग्रेस के सशक्त विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा जल्दी ही पूरे जिले में भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को प्रकृति ने कई उपहार दिए हैं। जिनका सही उपयोग करके इस प्रदेश का कायाकल्प किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद आप प्रदेश की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क व रोजगार के लिए कार्य करेगी।