NainitalUttarakhand
हल्द्वानी में डेंगू की दस्तक, सुशीला तिवारी अस्पताल में मिला संक्रमित युवक

हल्द्वानी अपडेट। बरसाती सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में हल्द्वानी शहर में डेंगू ने दस्तक दे दी है। यहां इंदिरा नगर निवासी 19 वर्षीय एक युवक डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि डेंगू मरीज की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में जांच टीम भेजी गई। वहीं इस मामले के बाद डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को डेंगू से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
हल्द्वानी: बीमारियों के मौसम में लोगों को स्वयं जागरूक होना बेहद जरूरी- डीएम गर्ब्याल