हल्द्वानी। नैनीताल रोड के एक निजी चिकित्सालय के बाहर अब से कुछ देर पहले एक मरीज के परिजनों के साथ आए कांग्रेस व छात्रसंघ के नेताओं ने जम कर हंगामा किया। उनका आरोप था कि चिकित्सालय प्रबंधन ने मरीज के कुल बिल में बीस हजार रुपये अधिक ले लिए। काफी देर शोर शराबे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को बीस हजार रुपये वापस कर दिए।
मिली जानकारी के अनुसार खुशाल सिह दानु की पत्नी का इस चिकित्साल में आपरेशन हुआ था। दानू ब्रिटानिया कम्पनी रुद्रपुर में काम करते हैं। उनकी पत्नी का 29 जनवरी को इलाज शुरू हुआ था। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधान ने पीपीई किट व सेनिटाइजर आदि का 20 हजार रूपया अधिक बसूला। परिजनों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और छात्रसंघ नेता भी चिकित्सालय पहुंच गए और हो हल्ला शुरू हो गया। अंतत: चिकित्सालय प्रबंधन ने अतिरिक्त बीस हजार रुपये मरीज के परिजनों को वापस लौटाए तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। प्रदर्शन करने वालों में हेमन्त साहू, शैलेन्द्र दानु, लाल सिंह व हरीश रावत आदि शामिल थे।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : मरीज के उपचार का बीस हजार रुपये अधिक लेने पर चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शन, प्रबंधन ने लौटाए पैसे
हल्द्वानी। नैनीताल रोड के एक निजी चिकित्सालय के बाहर अब से कुछ देर पहले एक मरीज के परिजनों के साथ आए कांग्रेस व छात्रसंघ के…